औरंगाबाद जिले की सभी सीटों के लिए 11 नवंबर पड़ेंगें वोट, मतगणना 14 नवंबर को

चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान का किया ऐलान, औरंगाबाद जिले में चुनाव दुसरे चरण में

औरंगाबाद जिले की सभी सीटों के लिए 11 नवंबर पड़ेंगें वोट, मतगणना 14 नवंबर को

11 नवंबर को गोह से रफीगंज तक सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, 14 नवंबर को खुलेगा भाग्य का पिटारा; जिले में पहले से जारी 18.24 लाख मतदाताओं की सूची बनेगी आधार

औरंगाबाद। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम चार बजे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथियों का औपचारिक ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में सीमांचल और उत्तर बिहार के कुछ जिले शामिल होंगे, जबकि दूसरे चरण में मगध और दक्षिणी बिहार के जिले मतदान करेंगे। इसी क्रम में औरंगाबाद जिला पूर्णतः दूसरे चरण में शामिल किया गया है। यानी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों - गोह (219), ओबरा (220), नवीनगर (221), कुटुम्बा (222), औरंगाबाद (223) तथा रफीगंज (224) पर मतदान एक ही दिन, 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण की सभी सीटों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद 11 नवंबर 2025, मंगलवार के दिन मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को की जाएगी।

18.24 लाख मतदाता करेंगे लोकतंत्र में अपनी भूमिका

गौरतलब है कि 30 सितंबर 2025 को ही जिले की अंतिम मतदाता सूची जारी हो चुकी थी, जिसमें कुल 18,24,415 मतदाताओं को मतदान के लिए पात्र घोषित किया गया है। इनमें 9,64,700 पुरुष, 8,59,684 महिलाएं, और 31 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 37,908 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जबकि 9,817 वरिष्ठ मतदाता (85 वर्ष से ऊपर) और 100 वर्ष से अधिक आयु के 192 मतदाता भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएंगे। 

बूथों का पुनर्गठन भी पूरा : कुल 2279 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

निर्वाचन तैयारी के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथों का पुनर्विन्यास कार्य भी पूरा कर लिया गया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2279 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सबसे अधिक 424 बूथ रफीगंज (AC 224) में हैं, जबकि सबसे कम 350 बूथ कुटुम्बा (SC-AC 222) में बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगों और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल और सहायता कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन चुस्त, दल सतर्क — नामांकन से पहले रणनीति तेज

तिथियों की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों की पुनर्समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं राजनीतिक दलों ने भी टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप देना शुरू कर दिया है। कई संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब पूरा औरंगाबाद जिला 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली औपचारिक चुनावी प्रक्रिया और 11 नवंबर के मतदान महापर्व का इंतज़ार कर रहा है। आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और अधिक तेज होने वाली हैं।

Views: 26
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND