औरंगाबाद: सड़क किनारे खेल रही मासूम बच्ची को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत
औरंगाबाद। शनिवार की शाम रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव में एक दुखद घटना घटी। नबीनगर के चंद्रगढ़ निवासी अजय यादव की तीन साल की बेटी संजना कुमारी अपने नाना विनय यादव के घर सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान नबीनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय बच्ची अपने नाना के घर के सामने सड़क पर खेल रही थी। पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। मुखिया प्रतिनिधि पुट्टू यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिंदा समझकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि धक्का मार कर भागने वाले पिकअप वाहन और चालक का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। मासूम संजना दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता अजय यादव किसी अन्य प्रदेश में नौकरी करते हैं, जबकि माता अपने बच्चों के साथ मायके में रहती थी। घटना के बाद परिजन अत्यंत दुखी हैं और गांव चंद्रगढ़ व खेतपुरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे क्षेत्र में इस हादसे से शोक का माहौल है और लोगों में गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
About The Author
