औरंगाबाद : चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, 20 लाख की संपत्ति ले गए बदमाश
औरंगाबाद। जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर प्रयाग बिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर में घुसे बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये की ज्वेलरी और सामान चोरी कर लिया। विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय अंजनी देवी के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मृतका के पति रामाधार यादव ने बताया कि घटना के वक्त वे दूसरे कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर उन्हें कैद कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान पत्नी अंजनी देवी की नींद खुल गई और उन्होंने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उन्हें लोहे की रॉड, पत्थर और धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
सुबह पड़ोसन अनीता देवी ने शोर सुनकर दरवाजा खोला, तब जाकर पति कमरे से बाहर निकले। घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था। अंजनी देवी खून से लथपथ कमरे में गिरी हुई थीं। उनके सिर पर गहरे जख्म थे और बिस्तर खून से सना हुआ था। मौके पर ईंट भी पड़ा मिला।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में एक खाली बक्सा, बैग और कपड़े बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चोरी के बाद वहां तक सामान ले गए और कीमती वस्तुएं निकालकर बाकी फेंक दिया।
एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि घटना चोरी के इरादे से की गई। घर से ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान गायब है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश संभवतः छत के रास्ते घर में घुसे थे। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
About The Author
