औरंगाबाद : रेलवे ट्रैक के पास बुजुर्ग का शव, ट्रेन हादसे की आशंका

औरंगाबाद : रेलवे ट्रैक के पास बुजुर्ग का शव, ट्रेन हादसे की आशंका

औरंगाबाद। औरंगाबाद में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मौत का मंजर देखने को मिला। रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज स्टेशन के पास से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के पास से एक थैला मिला है, जिसमें टॉर्च और चादर बरामद की गई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक कहीं बाहर से आया होगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। आसपास के थानों में शव की तस्वीर भेज दी गई है और पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND