झारखंड विधानसभा चुनाव: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया मतदान, सभी से की मतदान की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया मतदान, सभी से की मतदान की अपील

राँची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने रांची स्थित श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के मतदान केंद्र पर मतदान किया और इस अवसर पर सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की। राज्यपाल गंगवार ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, “सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।” उनकी इस अपील को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिल रहा है और इससे चुनाव में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts