शेरघाटी में नवरात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक, जाम और अतिक्रमण पर हुई चर्चा
शेरघाटी (गया)। शेरघाटी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवरात्रा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जाम और अतिक्रमण का मुद्दा गरमा गया और इसे लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई।
20 सूत्री समिति के सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने नगर परिषद के नगर उपायुक्त से जाम हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अतिक्रमण पर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर नगर उपायुक्त संतोष कुमार और अंचलाधिकारी उषा कुमारी ने आश्वासन दिया कि अंडरपास के सामने से जाम हटाया जाएगा और नवरात्रा पर्व के दौरान नई बाजार स्थित मिट और मछली की दुकान को ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जाएगा।
मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बैठक में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग रखी। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने कहा कि समाज का नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधियों को नृत्य जैसी अनुचित गतिविधियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अफवाह फैलने से रोकना चाहिए। वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लहरिया कट पर मोटरसाइकिल चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फाइन भी लगाया जाएगा।
बैठक में राजस्व पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद, दीनानाथ पांडे, कंचन अकेला, नगर परिषद उपाध्यक्ष भोला चौधरी उर्फ तारकेश्वर चौधरी, कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की ताकि नवरात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। साथ ही सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे समय पर पूजा समिति का लाइसेंस बनवाएं, अन्यथा बिना लाइसेंस के आयोजन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
