शेरघाटी : मुख्य सड़क से 24 घंटे में हटेंगी अवैध दुकानें और टेहे, प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

शेरघाटी : मुख्य सड़क से 24 घंटे में हटेंगी अवैध दुकानें और टेहे, प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

शेरघाटी (गया)। थाना से डाकबंगला तक मुख्य सड़क पर फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानें और टेहों को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है। आदेश के बाद इलाके में खलबली मच गई है और कई दुकानदार अपने ढांचे हटाने लगे हैं।

सीओ उषा कुमारी ने बताया कि मुख्य सड़क पर किया गया यह अतिक्रमण पूरी तरह गैरकानूनी है और इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को गंभीर परेशानी हो रही है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि निर्धारित समय में ढांचे नहीं हटाए गए तो प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा। साथ ही, अतिक्रमण हटाने में आने वाला खर्च दुकानदारों से वसूला जाएगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध कब्जे के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाना और सुचारू यातायात सुनिश्चित करना अपनी प्राथमिकता बताया।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से न सिर्फ यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित होगी।

Views: 232
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND