शेरघाटी में सड़क हादसे में 42 वर्षीय मजदूर की मौत, पुलिस कर रही जांच
शेरघाटी (गया)। शेरघाटी थाना क्षेत्र के बेला पंचायत अंतर्गत दखिन खाप के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय राम प्रसाद रविदास की मौत हो गई। मृतक चेरकी पंचायत के मौलवीचक निवासी स्वर्गीय चंदू रविदास के पुत्र बताए जाते हैं। वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण–पोषण करते थे।
परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे वे अपने चचेरे भाई अजीत रविदास की दुकान पर बाइक खड़ी कर निजी कार्य से गया गए थे। शाम करीब 4 बजे लौटते समय वे मोटरसाइकिल से घर की ओर निकले। देर शाम लगभग 7:30 बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि उनकी बाइक नहर में गिरी हुई है और वे वहीं पड़े हैं। आनन–फानन में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और कुछ दवाइयाँ भी बरामद हुई हैं। मृतक अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गए हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा सड़क दुर्घटना के कारण हुआ या फिर बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने से। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
About The Author
