गया : डोभी-गया मार्ग पर सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
शेरघाटी/गया। डोभी-गया मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह करमौनी स्थित कुरुमडीह मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग सात बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ने 65 वर्षीय सिवल मांझी, निवासी पंडरी, को टक्कर मार दी। हादसे में मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। देखते ही देखते गया-डोभी मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान बस, ट्रक, कार और दोपहिया वाहनों में सवार यात्रियों को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्री घंटों तक भूखे-प्यासे सड़क पर ही फंसे रहे और बच्चे व बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान दिखे। गर्मी और धूप से यात्रियों की हालत और खराब होती चली गई।

इधर, सूचना मिलते ही डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख बीडीओ लक्ष्मण कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा और आपदा प्रबंधन से मुआवजे की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक पहल और मुआवजे की घोषणा के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं, लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
About The Author
