निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मजदूर की मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम और तोड़फोड़
गया। गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के करमाइन रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान 55 वर्षीय मजदूर शिवनंदन चौधरी की मौत हो गई। मृतक बड़ही बिगहा गांव निवासी थे। अचानक हुई मौत की खबर से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग क्लिनिक पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की तथा सड़क जाम कर डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
सूचना मिलते ही गुरुआ थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाम हटवाकर आवागमन बहाल किया गया। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की रात पेट दर्द की शिकायत पर शिवनंदन चौधरी सनराइज क्लिनिक पहुंचे थे। इलाज के दौरान उनकी हालत अचानक बिगड़ी, लेकिन समय रहते उचित उपचार नहीं मिला, जिससे मौत हो गई। वहीं क्लिनिक प्रबंधन का कहना है कि मरीज की स्थिति पहले से ही गंभीर थी और उन्हें गया रेफर कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और स्थिति नियंत्रण में है।
About The Author
