फतुहा स्टेशन पर बाल-बाल बचे यात्री कपलिंग टूटा, श्रमजीवी सुपरफास्ट दो हिस्सों में बंटी
पटना। दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डाउन 12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन स्टेशन से खुल रही थी। ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग अचानक टूट गया, जिससे इंजन और आगे के डिब्बे करीब 6 से 8 फीट तक आगे बढ़ गए, जबकि पीछे के डिब्बे स्टेशन पर ही रह गए।
कपलिंग टूटने से ट्रेन के डिब्बों में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। स्थिति को संभालने के लिए तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन चालक को संदेश भेजा और ट्रेन को सावधानीपूर्वक पीछे करवाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत कपलिंग को ठीक करने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कपलिंग को जोड़ दिया गया। इस दौरान ट्रेन फतुहा स्टेशन पर खड़ी रही और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की तकनीकी जांच की और सब कुछ ठीक पाए जाने पर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों में राहत की सांस देखी गई।स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन सुबह 8:10 बजे खुलते ही दो हिस्सों में बंट गई थी। इसके बाद बैक करके कपलिंग जोड़ा गया, जिसे 8:31 बजे तक पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया। जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को सुबह 9:02 बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
About The Author
