बिहार को मिला नया विकास पथ: अरवल और दाउदनगर में दो बाईपास परियोजनाओं को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी, अरवल बाईपास पर 665 करोड़ और दाउदनगर बाईपास पर 288 करोड़ खर्च होंगे

बिहार को मिला नया विकास पथ: अरवल और दाउदनगर में दो बाईपास परियोजनाओं को मंजूरी

पटना। बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-139 (NH-139) पर दो नए बाईपास — अरवल बाईपास और दाउदनगर बाईपास — के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।

लगभग 954 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाईपास

गडकरी ने बताया कि अरवल बाईपास के निर्माण पर 665.50 करोड़ रुपये, जबकि दाउदनगर बाईपास पर 288.28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कुल मिलाकर इन दोनों परियोजनाओं पर लगभग 954 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की सड़क अवसंरचना को नई गति मिलेगी और लोगों को लंबे समय से जाम व प्रदूषण की समस्या से राहत मिलेगी।

जाम और दुर्घटनाओं से मिलेगी मुक्ति

राष्ट्रीय राजमार्ग-139 बिहार का एक प्रमुख मार्ग है, जो पटना से औरंगाबाद होते हुए झारखंड को जोड़ता है। अरवल और दाउदनगर के बीच इस मार्ग पर अक्सर भारी ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती थीं। नए बाईपास बनने के बाद अब भारी वाहनों को शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे ट्रैफिक जाम, शोर और वायु प्रदूषण में भारी कमी आएगी।

सिटी साइड सर्विस रोड भी बनेगा

गडकरी ने अपने पोस्ट में बताया कि दोनों बाईपास परियोजनाओं में सिटी साइड सर्विस रोड का भी निर्माण होगा। इससे स्थानीय लोगों और छोटे वाहनों के लिए आवागमन और अधिक सुरक्षित व सुगम होगा।

क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन बाईपासों के बनने से पटना, अरवल, दाउदनगर और औरंगाबाद के बीच सड़क संपर्क और बेहतर होगा। इससे व्यापार, परिवहन, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ रोज़गार और निवेश के नए अवसर भी पैदा करेगी।“ बिहार को मिल रहा है विकास का नया मार्ग” – नितिन गडकरी

गडकरी ने अपने संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़क अवसंरचना को आधुनिक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बिहार भी इन योजनाओं से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि अरवल और दाउदनगर बाईपास आने वाले वर्षों में इन शहरों के लिए नई जीवनरेखा साबित होंगे और शहरी जीवन को बेहतर बनाएंगे।

Views: 46
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND