चुनावी साल में सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को भत्ता व अनुदान में बढ़ोतरी

चुनावी साल में सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को भत्ता व अनुदान में बढ़ोतरी

पटना। बिहार में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कई बड़ी घोषणाएं कर दीं। सरकार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को लेकर अहम फैसले लिए हैं, जिससे करीब 37 हजार कर्मियों को सीधा फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर चलते हुए राज्य सरकार लगातार वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी क्रम में विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं, उनके परिवहन भत्ते को 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और स्टेशनरी भत्ते को 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।

शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को भी बड़ी सौगात दी गई है। अब सरकार स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षा सेवक को 10-10 हजार रुपये देगी। साथ ही शिक्षण सामग्री मद को 3405 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति केंद्र प्रतिवर्ष कर दिया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल बिहार में करीब 9500 से 9600 विकास मित्र कार्यरत हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं, शिक्षा सेवकों की संख्या 26 से 27 हजार के बीच है। हालांकि, स्वीकृत पद 30 हजार हैं जिनमें से लगभग 3 हजार पद खाली हैं।

सीएम की इन घोषणाओं से विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि इन फैसलों से योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी आएगी तथा लाभार्थियों को सीधे फायदा होगा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही बिहार सरकार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया था। 20 से 25 साल की उम्र के ऐसे युवाओं को, जो रोजगार की तलाश में हैं, सरकार हर महीने 1000 रुपये देगी। यह राशि अधिकतम दो साल तक सीधे खाते में भेजी जाएगी।

Views: 20
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND