पटना : आज आखिरी ट्रायल रन पर मेट्रो, उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू

पटना : आज आखिरी ट्रायल रन पर मेट्रो, उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू

पटना। पटना मेट्रो का बहुप्रतीक्षित अंतिम ट्रायल रन आज सोमवार को होगा। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम पूरे रूट और तकनीकी मानकों की बारीकी से जांच करेगी। इसके बाद ही मेट्रो उद्घाटन की आधिकारिक तारीख तय होगी।

सुबह से ही टीम ने रूट, सिग्नलिंग सिस्टम, पटरियों की मजबूती, ट्रेन की स्पीड और ब्रेकिंग सिस्टम की जांच शुरू कर दी है। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।

3 और 7 सितंबर को हुए पहले ट्रायल रन के बाद आज की जांच को बेहद अहम माना जा रहा है। पहले के ट्रायल में आई तकनीकी गड़बड़ियों को दुरुस्त कर लिया गया है। टीम के हरी झंडी दिखाते ही उद्घाटन का रास्ता साफ हो जाएगा।

पटना मेट्रो में न्यूनतम किराया 15 रुपये तय किया गया है। न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और भूतनाथ स्टेशन तक का किराया 30 रुपये रखा गया है। तीन कोच वाली ट्रेन में एक साथ 900 यात्री सफर कर पाएंगे।

बोगियों को बिहार की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा गया है। मधुबनी पेंटिंग और राज्य के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की तस्वीरों से सजाई गईं नारंगी रंग की बोगियां यात्रियों को आकर्षित करेंगी। साथ ही हर कोच में 360 डिग्री कैमरे और आपात स्थिति के लिए रेड बटन जैसी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND