जमुई: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की मौत

जमुई: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की मौत

जमुई। जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे एक ट्रैक्टर के सुगिया टांड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

मृतकों और घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार (27), कामू यादव के पुत्र लिटो यादव और सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार तांती के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव के रूप में हुई है।

30 मिनट तक ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे सभी युवक

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद एक घायल युवक की मां ने बताया कि दुर्घटना के बाद करीब 30 मिनट तक सभी युवक ट्रैक्टर के इंजन और डाला के नीचे दबे रहे। स्थानीय लोगों और मलयपुर थाना पुलिस की मदद से उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने तीन गंभीर रूप से घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी युवक सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए बरहट प्रखंड के आजन नदी गए थे। विसर्जन के बाद वे ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे, तभी सुगिया टांड़ के पास ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज जारी, तीन को पटना रेफर

हादसे में घायल अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है, जबकि सागर तांती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND