बिहार की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा, आज खातों में पहुँचे 10-10 हजार रुपये

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी करेंगे ऑनलाइन 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर

बिहार की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफ़ा, आज खातों में पहुँचे 10-10 हजार रुपये

पटना। बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली जुड़े और महिलाओं को बधाई दी।

ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 1.11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। इनमें अकेले ग्रामीण इलाकों से एक करोड़ सात लाख “जीविका दीदियों” ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों से भी 4 लाख 66 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन दिया है।

राज्यभर में इस योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। 38 जिला मुख्यालयों से लेकर 534 प्रखंडों तक एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर जिले में कम से कम एक हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। वहीं, ग्राम संगठनों के 70 हजार से ज्यादा केंद्रों पर प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया गया।

इस मौके पर महिलाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि यह राशि उनके छोटे-छोटे व्यवसाय और रोजगार से जुड़ी गतिविधियों को मजबूती देगी। वहीं, जीविका समूह से जुड़ी कई महिलाओं ने इसे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम को “योजना उत्सव” के रूप में मनाया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि इस योजना से बिहार की महिलाओं को नई आर्थिक शक्ति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।

Views: 21
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND