जीविका दीदियों के खाते में पहुँचे 10 हजार रुपये, महिलाओं के चेहरे खिले

जीविका दीदियों के खाते में पहुँचे 10 हजार रुपये, महिलाओं के चेहरे खिले

डेहरी, संवाददाता। बिहार की महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत डेहरी प्रखंड की जीविका दीदियों के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि पहली बार भेजी गई। जैसे ही यह रकम महिलाओं तक पहुँची, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधी बातचीत कर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। दोनों नेताओं ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता से जुड़ी सरकार की उपलब्धियों को भी साझा किया।

इस कार्यक्रम में लगभग 14,500 जीविका दीदियों को योजना की पहली किश्त मिली। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे स्वरोजगार अपनाकर अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर सकें। योजना के अंतर्गत हर परिवार की एक महिला को पहले चरण में दस हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसके बाद छह महीने तक उनके कामकाज का निरीक्षण करने के बाद दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह राशि महिलाएँ खेती-बाड़ी, पशुपालन, सिलाई-बुनाई, हस्तशिल्प और अन्य छोटे उद्योगों में लगा सकती हैं।

हालाँकि कुछ महिलाएँ ऐसी भी हैं जिन्हें अभी तक राशि नहीं मिल पाई है। अधिकारियों के अनुसार पात्रता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। नियम के अनुसार जिन महिलाओं या उनके परिवार की आय आयकर के दायरे में आती है, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है।

योजना को सफल बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सामुदायिक संसाधन व्यक्ति प्रशिक्षण देंगे और महिलाओं को उनके काम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण हाट और बाज़ारों को विकसित किया जाएगा ताकि महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री आसानी से हो सके।

कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ अजीत कुमार और जीविका प्रबंधक बिपूल कुमार पांडेय ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उनका कहना था कि इस योजना से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना बिहार में महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक क्रांति लेकर आएगी और ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक महिलाएँ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएँगी।

Views: 63
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts