रोहतास में दुर्गा पूजा 2025 के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
सासाराम/रोहतास। रोहतास समाहरणालय में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाना था।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों ने अनुमंडल स्तर पर की गई तैयारियों, पंडालों की व्यवस्था, सड़क मरम्मती, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति और साफ-सफाई पर चर्चा की। नगर पूजा समितियों और अनुमंडल सदस्यों ने प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडालों के मजबूती और अग्निशमन मानकों का पालन करने, जुलूस मार्गों में बैरिकेटिंग कराने और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी सुझावों पर ध्यान देते हुए यह निर्देश दिया कि डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग अनुज्ञप्ति के बिना न किया जाए, पंडालों के निर्माण में विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन मानकों का पालन किया जाए, मूर्ति विसर्जन और जुलूस मार्गों में भीड़ नियंत्रण, बैरिकेटिंग, नावों और गोताखोरों की तैनाती की जाए। साथ ही विवादित और संवेदनशील स्थलों में विशेष सतर्कता बरती जाए, शरारती तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर निगरानी रखकर अफवाहों का तुरंत खंडन किया जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दीपावली और छठ के दौरान शहर में सड़क मरम्मती, सफाई, जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति की सभी व्यवस्थाओं का युद्ध स्तर पर पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और वॉलेंटियर्स की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही यात्रियों के लिए स्पष्ट निर्देश भी दिए जाएंगे। इस बैठक के माध्यम से रोहतास प्रशासन ने आगामी पर्वों को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की योजना को अंतिम रूप दिया है।
About The Author
