सासाराम: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, जन्मदिन मना कर लौटते समय बाइक नहर में गिरी
रोहतास। सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार में जन्मदिन मना कर बाइक से वापस अपने घर गुनसेज लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह दौड़ने निकले युवकों ने दी जानकारी
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवक दौड़ने निकले। उन्होंने नहर के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक और शवों को देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मृतकों के परिजनों को बुलाया गया।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25), पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22), पिता संजय सिंह, और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23), पिता रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों का बयान
मृतक प्रियांशु के चचेरे भाई विकास कुमार ने बताया कि तीनों युवक बहन से मिलने गए थे और जन्मदिन मनाकर लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस जांच में जुटी
सूर्यपुरा पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में बाइक के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
About The Author
