रोहतास में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत, 1 गंभीर
घायल को डेहरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक
रोहतास। जिले में सोमवार सुबह तिलौथू–डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो में सवार यात्री अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आकर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही जान चली गई।
इस दुर्घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत डेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत नाजुक है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही घायल से बयान दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन की फिटनेस व चालक की लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। यातायात को सुचारू बनाने के लिए पुलिस ने तुरंत डायवर्जन लागू किया और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया।
About The Author
