एनटीपीसी काँटी में निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन

एनटीपीसी काँटी में निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन

काँटी। एनटीपीसी काँटी ने अपने सामाजिक नैगमिक दायित्व (CSR) के तहत 10 दिसंबर 2024 को आवासीय परिसर में निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विवेकानंद नेत्रालय रामकृष्ण सेवाश्रम, बेला, मुजफ्फरपुर के सहयोग से आयोजित हुआ। शिविर में कोठिया, ढेमहां, काँटी, कलवारी, पानापुर, पिपराहा, हरौना, टरमा, विशनपुर सुमेर आदि गांवों के लगभग 200 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

IMG-20241210-WA0359

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत

एनटीपीसी काँटी के परियोजना प्रमुख श्री मधु एस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोगों का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है। इस शिविर का उद्देश्य आपकी नेत्र स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना है। इसी कड़ी में 21 दिसंबर को एक और शिविर और अगले महीने दो और शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिन लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।

IMG-20241210-WA0356

ग्रामीणों को मिली सुविधाएं

जांच के बाद जरूरतमंद ग्रामीणों को निशुल्क दवाई और चश्मे प्रदान किए गए। जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनका इलाज 18 दिसंबर 2024 को विवेकानंद नेत्रालय, रामकृष्ण सेवाश्रम के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क किया जाएगा।

IMG-20241210-WA0357

सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल

एनटीपीसी काँटी का यह प्रयास स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे बेहद लाभकारी बताया। एनटीपीसी काँटी का यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के साथ ही लोगों में जागरूकता भी बढ़ा रहा है।

अधिकारियों की मौजूदगी

शिविर के दौरान श्री तापस साहा (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री महेश सुथार (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), श्री संजीत कुमार (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन), सभी विभागाध्यक्ष, एचआर, सीएसआर, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Advertisement

Latest News

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा को ब्रेन स्ट्रोक, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा को ब्रेन स्ट्रोक, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के...
अमूल दूध हुआ 1 रुपए सस्ता, नई कीमतें 24 जनवरी से लागू
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन
औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश
महाराष्ट्र: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 कर्मचारियों की मौत, कई घायल
आरा में ट्रक-ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत
मोकामा में गैंगवार का तांडव: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग में बढ़ती अदावत, फिर चली गोलियां