मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 11 की मौत; 8 बच्चियां भी शामिल

20-25 लोग डूबे सभी लोगो की तलाश जारी

मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 11 की मौत; 8 बच्चियां भी शामिल

खंडवा (मध्य प्रदेश)। विजयादशमी पर खंडवा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 मासूम बच्चियां भी शामिल हैं। वहीं, कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

रिवर्स लेते समय पलटी ट्रॉली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर ट्रैक्टर को नदी के किनारे ले जाकर मूर्ति विसर्जित करने के लिए ट्रॉली को रिवर्स कर रहा था। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली सीधा तालाब में गिर पड़ी। ट्रॉली में देवी प्रतिमा रखी हुई थी और उसमें सवार सभी लोग अचानक पानी में जा गिरे।

जाली बनी मौत का कारण

बताया जा रहा है कि ट्रॉली की ऊँचाई बढ़ाने के लिए उसमें लोहे की जाली लगाई गई थी। जब ट्रॉली पानी में पलटी, तो लोग इस जाली में फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इसी कारण हादसे में अधिक मौतें हुईं।

रेस्क्यू अभियान जारी

घटना पंधाना क्षेत्र के अर्दला गांव की है। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक घंटे में 11 शव बाहर निकाले गए। 

मृतकों की पहचान

अब तक जिन 10 मृतकों की पहचान हुई है, वे इस प्रकार हैं –

शर्मिला पिता प्यार सिंह (15), आरती पिता प्यार सिंह, दिनेश पिता शांतिलाल (13), उर्मिला पिता रेलसिंग (16), गणेश पिता तेर सिंह (20), किरण पिता रेमसिंग (16), पाटली पिता कैलाश (25), रेव सिंह पिता मुंशी सिंह (13), आयुष पिता भारत (9), संगीता पिता ज्ञान सिंह (16)

प्रशासन की मौजूदगी

मौके पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। शवों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एम्बुलेंस लगाई गईं। वहीं, तीन बच्चों को गंभीर हालत में खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

उत्सव मातम में बदला

नवरात्रि और दशहरा की खुशियों के बीच हुआ यह हादसा पूरे अर्दला गांव और आसपास के इलाके में मातम का माहौल छोड़ गया। देवी प्रतिमा के विसर्जन का उत्सव कुछ ही मिनटों में त्रासदी में बदल गया, जिससे कई परिवारों के चिराग बुझ गए और गांव शोक में डूब गया।

Views: 42
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND