देश में स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 बीएसएनएल टावरों का शुभारंभ, डिजिटल कनेक्टिविटी में आएगी क्रांति : प्रधानमंत्री मोदी

देश में स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 बीएसएनएल टावरों का शुभारंभ, डिजिटल कनेक्टिविटी में आएगी क्रांति : प्रधानमंत्री मोदी

ओडिशा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत के पूरी तरह स्वदेशी 4जी स्टैक और 97,500 से अधिक बीएसएनएल टावरों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन टावरों से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की नई क्रांति आएगी और इससे करीब 2 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा कि भारत की कंपनियों ने देश को उन चुनिंदा पांच देशों की सूची में शामिल करा दिया है, जिनके पास 4जी सर्विस शुरू करने की पूरी तरह स्वदेशी तकनीक है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

2जी-3जी में पीछे था भारत, अब स्वदेशी तकनीक से बदलेगी तस्वीर

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले 2जी, 3जी और 4जी सर्विसेज की तकनीक के लिए भारत विदेशों पर निर्भर था, लेकिन अब बीएसएनएल ने देश में ही पूरी तरह स्वदेशी 4जी तकनीक विकसित कर इतिहास रचा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बीएसएनएल और देश के युवाओं को बधाई दी।

ओडिशा के लिए गौरव का क्षण

मोदी ने कहा कि झारसुगुड़ा से बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवा का शुभारंभ होना ओडिशा के लिए गर्व का विषय है। करीब एक लाख टावरों की इस तकनीक से 30 हजार से अधिक गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा, खासकर आदिवासी और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ होगा।

5जी सेवाओं की तैयारी भी आसान

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पहले ही सबसे तेज 5जी सेवाओं का विस्तार कर चुका है और बीएसएनएल के ये टावर बहुत आसानी से 5जी सेवाओं के लिए भी तैयार हो जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में देश की डिजिटल शक्ति और भी सशक्त होगी।

Views: 24
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND