UPI यूजर्स आज से एक दिन में 10 लाख रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट

UPI यूजर्स आज से एक दिन में 10 लाख रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट

यूपीआई से एक दिन में 10 लाख रुपये भेजने की सुविधा नई लिमिट लागू, निवेश, बीमा, ट्रैवल समेत कई श्रेणियों में फायदा

नई दिल्ली। देश में आज से UPI यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव लागू हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) कैटेगरी के लेन-देन की सीमा को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाकर 2 लाख रुपए से 10 लाख रुपए कर दिया है। इस फैसले से अब रोजमर्रा के साथ-साथ बड़े लेन-देन भी सीधे UPI के जरिए किए जा सकेंगे।

सरकार और NPCI की ओर से लिया गया यह निर्णय बीमा प्रीमियम, निवेश और क्रेडिट कार्ड बिल जैसे भुगतानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब ग्राहक बिना बैंक की अलग सेवाओं जैसे नेटबैंकिंग या आरटीजीएस का सहारा लिए आसानी से 10 लाख रुपए तक का भुगतान UPI से कर पाएंगे। इससे जहां ग्राहकों को सुविधा होगी, वहीं व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को भी तत्काल भुगतान का फायदा मिलेगा।


श्रेणी पुरानी लिमिट नई लिमिट (एक ट्रांजेक्शन) 24 घंटे में कुल लिमिट
कैपिटल मार्केट निवेश ₹2 लाख ₹5 लाख ₹10 लाख
इंश्योरेंस ₹2 लाख ₹5 लाख ₹10 लाख
ट्रैवल ₹2 लाख ₹5 लाख ₹10 लाख
क्रेडिट कार्ड पेमेंट ₹2 लाख ₹5 लाख ₹6 लाख
कलेक्शन ₹2 लाख ₹5 लाख ₹10 लाख
ज्वेलरी ₹2 लाख ₹2 लाख ₹6 लाख
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग ₹2 लाख ₹5 लाख ₹5 लाख

   एनपीसीआई (NPCI) के अनुसार 

 

हालांकि यह बदलाव केवल पर्सन-टू-मर्चेंट लेन-देन में लागू होगा। यानी जब कोई व्यक्ति किसी दुकान, व्यापारी या सेवा प्रदाता को भुगतान करेगा, तभी उसे 10 लाख रुपए तक लेन-देन की अनुमति मिलेगी। पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट यानी जब एक व्यक्ति सीधे किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजता है, उसकी सीमा पहले की तरह 1 लाख रुपए ही रहेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव डिजिटल ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा देगा और आम ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों के लिए भी राहत का काम करेगा। बड़े प्रीमियम या निवेश करने वाले लोग अब सीधे UPI का उपयोग कर सकेंगे, जिससे समय और प्रक्रिया दोनों आसान होंगी।

Views: 15
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND