रोहतास: परसथुआ में स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, दो गंभीर घायल
रोहतास। रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एनएच-319 पर पीठफोरवा मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार में चल रही एक बेकाबू स्कार्पियो पीछे से ट्रक में जा घुसी।
हादसे में मृत और घायल
- मृतक: स्कार्पियो चालक अंकित कुमार (कैमूर जिले के डूमरी गांव निवासी, गोरख सिंह का बेटा)।
- घायल:
- अमित कुमार (भोली गांव, कैमूर)।
- देवानंद कुमार (भोली गांव, कैमूर)।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही परसथुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोचस में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम रेफर कर दिया गया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर उनकी उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हादसे की खबर से परिवार में मातम छा गया है। प्रथम दृष्टया यह हादसा स्कार्पियो की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
About The Author
