Post : magadh Bureau
Area : Magadh
DOB : -
Father's Name : -
Aadhar : xxxxxxxx----
Authrorised by : Editor (9934957121)
Vaild Up To : 31/01/2023
यह परिचय पत्र मिथिलेश कुमार को सोन वर्षा वाणी के लिए मगध प्रमंडल में समाचार तथा विज्ञापन संकलन हेतु उप-सम्पादक की अनुशंसा पर निर्गत किया गया है। पत्र की अवधि एक वर्ष की है जिसे संपादक/प्रकाशक/उप-सम्पादक के आदेशानुसार बीच में ही बिना कारण बताये विखंडित भी किया जा सकता है। परिचय पत्र का इस्तेमाल केवल समाचार संकलन में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पत्र का इस्तेमाल करने पर कार्डधारी पर कार्यवाही की जा सकेगी तथा इसके लिए संस्था जिम्मेवार नहीं है। साक्ष्य के तौर पर वरीय अधिकारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति/संस्था परिचय पत्र की मांग नहीं कर सकते, यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
नोट : उक्त व्यक्ति के निजी जीवन/पेशा/स्वभाव/चरित्र आदि से संस्था का कोई लेना देना नही।
अन्य जानकारी के लिए 7766886433 पर सम्पर्क किया जा सकता है।