मसौढ़ी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर घायल, बाइक और पिस्टल जब्त
मसौढ़ी,पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लाला बिगहा मोड़ के पास गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा कुख्यात शूटर परमानंद यादव घायल अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
संदिग्ध बाइक सवार से शुरू हुई मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे गश्त के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया। लेकिन उसने पुलिस को देखते ही रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ ही दूरी पर वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद उसने अचानक 9 एमएम की पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
खुद को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल होते ही वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई।
झारखंड का रहने वाला, दर्जनों संगीन केस
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी परमानंद यादव झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चटेर गांव का निवासी है। उसकी उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बिहार और झारखंड में सक्रिय था। उस पर सुपारी किलिंग, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और फायरिंग समेत तीन दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले वह बेऊर थाना क्षेत्र से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तभी से उसकी तलाश जारी थी।
हथियार और बाइक बरामद
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूरी कार्रवाई के दौरान थाना अध्यक्ष विवेक भारती, अपर थानाध्यक्ष कृष्णा सिंह, परशुराम सिंह, श्रवण मंडल, रौशन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई
पुलिस इस एनकाउंटर को बिहार में चल रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बड़ी सफलता मान रही है। घटना के बाद मसौढ़ी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अब परमानंद यादव से जुड़े नेटवर्क और उसके सहयोगियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
About The Author
