राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, तीन दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव
रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। आज से अगले तीन दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव लागू रहेंगे। सुरक्षा कारणों से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रातू रोड स्थित लोकभवन तक 117 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है, जबकि 75 बाइलेन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति का काफिला रविवार शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए सहजानंद चौक बाइपास रोड के रास्ते लोकभवन पहुंचेगा। सोमवार सुबह इसी मार्ग से राष्ट्रपति एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी। काफिले के गुजरने के दौरान हरमू रोड समेत पूरे रूट लाइन में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
काफिला गुजरने से पहले बाइलेन रहेंगे बंद
पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन के निर्देशानुसार, राष्ट्रपति के काफिले के निकलने से एक घंटे पहले सभी बाइलेन बंद कर दिए जाएंगे। काफिला गुजरने के 20 मिनट बाद ही बाइलेन खोले जाएंगे। जिन घरों, दुकानों और फ्लैटों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है, वहां से आगे आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने वालों को तत्काल रोका जाएगा और वरीय अधिकारियों को सूचना देकर सत्यापन कराया जाएगा। पूरे रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल, आरएएफ और ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है।
तीन दिन मालवाहक वाहनों पर सख्ती
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र शहर में मालवाहक वाहनों के परिचालन पर भी कड़ी पाबंदी लगाई गई है।
-
28 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 8.30 बजे तक शहर में सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इस दौरान एयरपोर्ट से हरमू रोड होते हुए लोकभवन तक ऑटो, ई-रिक्शा और मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे।
-
29 दिसंबर को सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8.30 बजे तक मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। साथ ही नया सराय रिंग रोड से रामपुर चौक रिंग रोड और खरसीदाग ओपी से सदाबहार चौक के बीच बड़े, मालवाहक और सवारी वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
-
30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, हालांकि इस दौरान रिंग रोड से वाहनों को चलने की अनुमति होगी।
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
-
28 दिसंबर: शाम 6.15 बजे राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगी। 6.25 बजे लोकभवन के लिए रवाना होकर रात्रि विश्राम करेंगी।
-
29 दिसंबर: सुबह 9 बजे लोकभवन से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी और 9.25 बजे जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगी। सोनारी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। शाम 4.20 बजे रांची लौटकर लोकभवन में विश्राम करेंगी।
-
30 दिसंबर: सुबह 9.30 बजे लोकभवन से एयरपोर्ट रवाना होकर गुमला जिले के रायडीह में आयोजित अंतरराज्यीय जन सांस्कृतिक कार्तिक जतरा में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से काफिले के रूट पर जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
About The Author
