थावे मंदिर चोरी कांड में पुलिस–अपराधी मुठभेड़, गोली लगने से दूसरा आरोपी घायल, मुकुट का हिस्सा बरामद

 थावे मंदिर चोरी कांड में पुलिस–अपराधी मुठभेड़, गोली लगने से दूसरा आरोपी घायल, मुकुट का हिस्सा बरामद

गोपालगंज। गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रीखई टोला गांव के पास थावे भवानी मंदिर चोरी कांड में शामिल दूसरे अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे मौके से गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जख्मी आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदगंज वार्ड संख्या-12 निवासी अनवर अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इजमामुल आलम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इजमामुल वर्तमान में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में रह रहा था और वहीं से अपराध की योजना में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में निकली थी। इसी दौरान रीखई टोला के पास आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। इसके बाद उसे काबू में कर अस्पताल पहुंचाया गया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर थावे भवानी मंदिर से चोरी किए गए बहुमूल्य मुकुट का एक हिस्सा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के बाद मुकुट के हिस्से को मंदिर से करीब 1500 मीटर दूर एक सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखे हुए था और उसी को लेने के लिए दोबारा इलाके में आया था, तभी पुलिस से उसका सामना हो गया।

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को थावे भवानी मंदिर के गर्भगृह से करीब 1.08 करोड़ रुपये मूल्य का बहुमूल्य मुकुट चोरी हो गया था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने पूछताछ में चोरी की साजिश पहले से रचे जाने की बात कबूल की थी।

एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही चोरी गए मुकुट का शेष हिस्सा भी बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और अन्य सुरागों के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने मंदिर चोरी कांड के खुलासे और त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस की सराहना की है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही पूरा चोरी गया सामान बरामद होगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

Views: 58
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND