जमुई में बड़ा रेल हादसा: जसीडीह–झाझा रेलखंड पर सीमेंट लदी मालगाड़ी बेपटरी 16 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 नदी में गिरे
जमुई। बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–झाझा मुख्य रेल मार्ग पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के करीब 16 से 19 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से कई डिब्बे बधुआ नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरे। घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। यह दुर्घटना टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बधुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 पर हुई। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। इसी दौरान देर रात करीब 11:30 बजे से 12 बजे के बीच अचानक जोरदार आवाज के साथ कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि तीन डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी में जा गिरे, जबकि कुछ डिब्बे पुल पर ही पलट गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। मालगाड़ी में लदे सीमेंट के बोरे चारों ओर बिखर गए, जिससे रेल ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा।
रेल यातायात पूरी तरह ठप
हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। किउल–जसीडीह रेलखंड पर चलने वाली कई यात्री और मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं। कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई ट्रेनें घंटों तक प्रभावित रहीं। हावड़ा राजधानी सहित कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया।
राहत और बहाली का कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया। झाझा, जसीडीह, मधुपुर और आसनसोल से राहत एवं बचाव दल (एआरटी) और भारी मशीनरी मौके पर भेजी गई। रेल पुलिस, आरपीएफ और तकनीकी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बेपटरी डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत में जुट गए हैं।
कोई हताहत नहीं, बड़ा नुकसान टला
इस भीषण हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मालगाड़ी होने के कारण इसमें कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, रेलवे को माल और ट्रैक के नुकसान से आर्थिक क्षति हुई है।
जांच में जुटा रेलवे प्रशासन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या ट्रैक में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक मरम्मत कार्य पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक रेल परिचालन बहाल नहीं किया जाएगा। यात्रियों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक बहाली के बाद चरणबद्ध तरीके से रेल यातायात सामान्य किया जाएगा।
About The Author
