शादी के 23 दिन बाद रहस्यमय ढंग से लापता हुईं कृषि विभाग की अधिकारी, हड़कंप
पटना। पटना में कृषि विभाग में कार्यरत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति के अचानक लापता होने से प्रशासन और परिवार दोनों की चिंता बढ़ गई है। 26 दिसंबर की शाम से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। खास बात यह है कि अर्यमा की शादी को अभी महज 23 दिन ही हुए थे, ऐसे में उनका इस तरह गायब हो जाना मामले को और भी संवेदनशील बना रहा है।
परिजनों के अनुसार, अर्यमा दीप्ति की आखिरी बातचीत 26 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे उनके भाई डॉ. लरकेशबर नारायण से हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और किसी तरह का संपर्क नहीं हो सका। अर्यमा अथमलगोला ब्लॉक में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के पद पर तैनात थीं और मूल रूप से पटना के हनुमान नगर इलाके की रहने वाली हैं।
अर्यमा की शादी 4 दिसंबर को शुभम से हुई थी, जो पटना में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। पति शुभम का कहना है कि लापता होने से कुछ घंटे पहले तक दोनों के बीच बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे तक बात हुई थी और शाम 4 बजे घर से कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि अर्यमा ऑफिस से जुड़े काम के लिए घर आई हैं। इसके बाद अचानक संपर्क टूट गया।
अर्यमा बख्तियारपुर जंक्शन के पास एक किराए के कमरे में रह रही थीं। जब देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अर्यमा के ऑफिस रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कोई ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।
About The Author
