ओबरा में शौच करने गए 74 वर्षीय वृद्ध को हब्बा डब्बा ट्रैक्टर ने कुचला,मौत

ओबरा में शौच करने गए 74 वर्षीय वृद्ध को हब्बा डब्बा ट्रैक्टर ने कुचला,मौत

ओबरा,औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के बेल गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी 74 वर्षीय विष्णुदेव राम की खेत में शौच के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि बुजुर्ग को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

ग्रामीणों के अनुसार, विष्णुदेव राम रोज की तरह सुबह शौच के लिए गांव के खेत की ओर गए थे। इसी दौरान पीछे की ओर बैक कर रहे हब्बा-डब्बा ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि वृद्ध ने ट्रैक्टर के आने की आवाज देकर इशारा करने की कोशिश की, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। भारी वाहन की चपेट में आने से विष्णुदेव राम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही ओबरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने मुआवजा देने और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराजगी जताई। स्थिति को संभालते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने सरकार की योजना के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने हब्बा-डब्बा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।

ग्रामीणों का कहना है कि विष्णुदेव राम काफी गरीब परिवार से थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है और उनका एक बेटा कारू राम मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। इस हादसे ने परिवार की कमर तोड़ दी है।

Views: 29
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND