तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन, सैकड़ों लोग हुए केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित
आरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा महाराजा महाविद्यालय, आरा में ‘विकसित भारत @2047’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का गुरुवार को समापन हुआ। 24 से 26 दिसंबर तक चले इस अभियान में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आम लोगों को मौके पर ही कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि आरा की महापौर इंदु कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियानों से आमजन को उन योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिनके बारे में वे पहले अनजान रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बीमा और भारतीय डाक भुगतान बैंक जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलने से लोगों को काफी सुविधा हुई और बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने VB-G-RAM-G योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब गारंटी रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है और एक सप्ताह के भीतर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय डाक विभाग, आरा के सहायक अधीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि डाक विभाग के माध्यम से कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान डाक विभाग के स्टॉल पर नए आधार कार्ड बनाए गए, बच्चों के बाल आधार बने, सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए और डाक बीमा की सुविधा भी दी गई।
तीन दिनों तक चले इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता, परिचर्चा, संवाद, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटकों के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान कुल 38 नए आधार कार्ड, 18 बाल आधार, 22 सुकन्या समृद्धि खाते और 24 डाक बीमा की सुविधाएं मौके पर ही प्रदान की गईं।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, लोक सांस्कृतिक कलाकार, स्वयंसेवी महिलाएं, पत्रकार और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
About The Author
