छपरा: ठंड से बचाव बना काल, अंगीठी की आग में बुझ गई चार जिंदगियां

छपरा: ठंड से बचाव बना काल, अंगीठी की आग में बुझ गई चार जिंदगियां

छपरा। छपरा में शुक्रवार देर रात ठंड से बचाव के लिए जलायी गई अंगीठी एक ही परिवार के लिए काल बन गई। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास एक मकान में दम घुटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम बच्चों और उनकी नानी की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

मृतकों की पहचान तीन साल के तेजस, चार साल के अध्याय, सात महीने की गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि तीनों बच्चे आपस में मौसेरे भाई-बहन थे और ठंड की छुट्टियों में अपनी नानी के घर आए हुए थे। हादसे के वक्त घर के एक कमरे में सात लोग एक साथ सो रहे थे। ठंड अधिक होने के कारण कमरे के अंदर बेड के नीचे अंगीठी जलाकर रखी गई थी, जो देर रात तक सुलगती रही।

जानकारी के अनुसार, बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई और ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम होता चला गया। गहरी नींद में होने के कारण किसी को खतरे का आभास नहीं हो सका। शनिवार सुबह जब परिवार के एक सदस्य को बेचैनी महसूस हुई तो उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और बाहर निकला। इसके बाद जब अन्य लोगों को जगाने की कोशिश की गई, तो चार लोग बेसुध पड़े थे।

आनन-फानन में सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित कुमार, अमीषा और अंजलि की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों को ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर परेशानी हुई है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि कमलावती देवी अपने बेटे अमित कुमार के साथ रहती थीं। हाल ही में वे वाराणसी से पूजा कर लौटे थीं। ठंड की छुट्टियों में उनकी दोनों बेटियां अमीषा और अंजलि अपने बच्चों के साथ मायके आई थीं। अंजलि के पति वाराणसी में PCS अधिकारी हैं। हादसे के वक्त मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर यह घटना हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ASP राम पुकार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की जांच की, जहां बेड के नीचे रखी अंगीठी पाई गई। प्रारंभिक जांच में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

इस हादसे के बाद अंबिका कॉलोनी में मातम का माहौल है। एक साथ चार अर्थियां उठने से हर आंख नम है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर शोकाकुल हैं और ठंड के मौसम में अंगीठी के इस्तेमाल को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

Views: 33
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND