औरंगाबाद: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
गोह,औरंगाबाद। जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलन विगहा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और मातम का माहौल कायम हो गया।
अनाज लाने निकला था युवक, रास्ते में चली गई जान
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान काजीविगहा गांव निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र ऋतिक रौशन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, ऋतिक घर से अनाज लाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। जैसे ही वह तिलन विगहा मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋतिक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में ऋतिक के गांव के ही दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नागेंद्र यादव का पुत्र पीयूष कुमार और ललेंद्र यादव का पुत्र लवकुश कुमार शामिल हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गोह निवासी मुमताज भी बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
गया मेडिकल कॉलेज रेफर
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है
About The Author
