विमान हादसे में मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की मौत
विदेश। मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया और बाद में पता चला कि विमान चिकंगावा की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। इस घटना में मलावी की प्रथम महिला भी विमान में सवार थीं। उत्तरी मलावी के पहाड़ी इलाके में विमान से संपर्क टूट गया था, और कई घंटे के तलाशी अभियान के बाद विमान का मलबा मिला है। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, जो राजधानी से लगभग 370 किलोमीटर दूर है, लेकिन वहाँ नहीं पहुंचा। विमान का मलबा मिलने के बाद राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने अपनी बहामास यात्रा रद्द कर दी और तलाशी अभियान का आदेश दिया। ट्रैफिक कंट्रोल का कहना है कि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण उन्होंने विमान को लैंडिंग ना करवाने की सलाह दी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही विमान रडार से गायब हो गया। राष्ट्रपति चकवेरा ने इस घटना को बहुत दुखद बताया। उल्लेखनीय है कि इस साल मई में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी विमान हादसे में मौत हो गई थी, जब उनका हेलिकॉप्टर एक बांध का उद्घाटन करने के बाद लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
About The Author
