रांची में क्रिकेट महाकुंभ: 30 नवंबर को भारत–दक्षिण अफ्रीका भिड़ेंगे
रांची। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट के रोमांच का जादू 30 नवंबर को रांची में छाने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी की जन्मभूमि एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करने जा रही है और जेएससीए स्टेडियम इस बड़े आयोजन को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह सज–धजकर तैयार है। मैदान में अत्याधुनिक तकनीक वाली शैडो–फ्री लाइटिंग, इनडोर प्रैक्टिस पिचें और दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं। दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकन्नी हैं ताकि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
टिकट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 21 नवंबर सुबह 11 बजे से TicketGenie ऐप पर शुरू होगी। इसके बाद 25 नवंबर से जेएससीए स्टेडियम में टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री की जाएगी। कुल छह काउंटर बनाए गए हैं—जिनमें से दो ऑनलाइन टिकट ले चुके दर्शकों के लिए, एक केवल महिलाओं के लिए और शेष तीन आम दर्शकों के लिए निर्धारित किए गए हैं। टिकट खरीदने और स्टेडियम की एंट्री से जुड़ी प्रक्रियाओं को सुचारू रखने के लिए जेएससीए प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि एक टिकट पर केवल एक बार ही प्रवेश मिलेगा और किसी कारणवश बाहर जाने पर दोबारा एंट्री की अनुमति नहीं होगी।
स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, इसलिए व्यवस्थाओं को बेहद सख्त तरीके से लागू किया जा रहा है। प्रबंधन ने दर्शकों से अपील की है कि वे प्रवेश के समय टिकट पर लिखे विंग के अनुसार ही सही कतार में खड़े हों, क्योंकि अक्सर दर्शकों द्वारा गलत कतार में लग जाने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा पानी की बोतल के अलावा कोई भी खाद्य सामग्री मैदान के अंदर ले जाने की इजाज़त नहीं होगी। छोटे बच्चों को गोद में लेकर प्रवेश करने की कोशिश भी नियमों के खिलाफ मानी जाएगी।
टिकट की कीमतें इस बार दर्शक दीर्घा और सीट श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैं, ताकि हर वर्ग के प्रशंसक मैच का आनंद ले सकें। सबसे किफायती टिकट 1200 रुपये से शुरू होकर प्रीमियम आतिथ्य सुविधाओं वाले टिकटों की कीमत 12 हजार रुपये तक रहेगी। एमएस धोनी पवेलियन, अमिताभ चौधरी पवेलियन, कॉर्पोरेट लाउंज और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स जैसी प्रीमियम कैटेगरी में दर्शकों को विशेष अनुभव प्रदान किया जाएगा।
30 नवंबर की शाम को जेएससीए स्टेडियम का हर सीट क्रिकेट प्रेमियों से भरा होने की उम्मीद है। क्रिकेट फीवर रांची की हवा में पहले ही घुल चुका है। शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ी है, खेल दुकानों में क्रिकेट से जुड़ा सामान तेजी से बिक रहा है और सोशल मीडिया पर इस मैच की चर्चाएं जोर पकड़ चुकी हैं।
यह मुकाबला न सिर्फ दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है, बल्कि रांची के लिए भी गौरव का अवसर है। उम्मीद की जा रही है कि भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच यह भिड़ंत झारखंड की धरती पर क्रिकेट का एक और अविस्मरणीय पल दर्ज करवाएगी और दर्शक क्रिकेट के हर क्षण का पूरा आनंद उठाएंगे।
About The Author
