झारखंड में जीएसटी घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 27 लाख नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद

झारखंड में जीएसटी घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 27 लाख नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद

रांची। झारखंड में जीएसटी घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 27 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह रकम कथित तौर पर फर्जी लेन-देन और कर चोरी के जरिए अर्जित की गई थी। ईडी ने बताया कि रांची स्थित व्यापारी श्याम ठक्कर के आवास और कार्यालय से कुल 12 लाख रुपये नकद मिले, जबकि जमशेदपुर के कारोबारी ज्ञानचंद्र जायसवाल के यहां से 15 लाख रुपये बरामद हुए। नकदी के अलावा, अधिकारियों ने कई कंपनियों के बैंक खातों का विवरण, जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े रिकार्ड और तकनीकी साक्ष्य भी कब्जे में लिए हैं।

ईडी की छापेमारी सात और आठ अगस्त को रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद, हावड़ा और नवी मुंबई में की गई थी। यह कार्रवाई उन कारोबारियों पर केंद्रित थी, जो कथित रूप से जीएसटी घोटाले के मुख्य आरोपी शिव देवड़ा से जुड़े हुए थे। शिव देवड़ा को एजेंसी इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड मान रही है और उसकी गतिविधियों के वित्तीय नेटवर्क को खंगाल रही है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सोमवार के बाद संदिग्ध कारोबारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि नकदी और दस्तावेज कहां-कहां इस्तेमाल हुए और घोटाले से जुड़ा धन किस चैनल के जरिए घुमाया गया।

ईडी सूत्रों का कहना है कि बरामद तकनीकी साक्ष्य और दस्तावेजों के आधार पर आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क न केवल झारखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है, और इसमें कई परतें अभी बाकी हैं जिनका खुलासा होना बाकी है।

Views: 17
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts