झारखंड में जीएसटी घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 27 लाख नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद
ईडी की छापेमारी सात और आठ अगस्त को रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद, हावड़ा और नवी मुंबई में की गई थी। यह कार्रवाई उन कारोबारियों पर केंद्रित थी, जो कथित रूप से जीएसटी घोटाले के मुख्य आरोपी शिव देवड़ा से जुड़े हुए थे। शिव देवड़ा को एजेंसी इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड मान रही है और उसकी गतिविधियों के वित्तीय नेटवर्क को खंगाल रही है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सोमवार के बाद संदिग्ध कारोबारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि नकदी और दस्तावेज कहां-कहां इस्तेमाल हुए और घोटाले से जुड़ा धन किस चैनल के जरिए घुमाया गया।
ईडी सूत्रों का कहना है कि बरामद तकनीकी साक्ष्य और दस्तावेजों के आधार पर आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क न केवल झारखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है, और इसमें कई परतें अभी बाकी हैं जिनका खुलासा होना बाकी है।
About The Author
