प्रशासन ने की अपील : बकरीद पर अपने घरों पर ही नमाज अदा करें नमाजी
बैठक में नबीनगर-बारुण रोड एवं अन्य स्थलों पर अवैध खनन पर लगाम कसने का भी डीएम ने दिया निर्देश
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी 21 जुलाई 2021 को मनाए जाने वाले पर्व ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं किया जायेगा। मस्जिदों में मस्जिदों के इमाम एवं उलेमा नमाज अदा करेंगे। सभी थाना प्रभारी बीडीओ एवं सीओ के साथ स्थल भ्रमण कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। एसडीएम ने बताया गया कि कल, शनिवार को अपराहन 1 बजे से नगर थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। एसडीपीओ दाउदनगर द्वारा बताया गया कल सभी थाना अपने क्षेत्र अंतर्गत दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक कर लेंगे। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि मुख्यतः 21 तारीख को कुर्बानी दी जाएगी। इस दौरान सामूहिक नमाज का कार्यक्रम नही किया जाएगा। आम जनता से आग्रह है कि सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करेंगे। सभी थाना प्रभारी पेट्रोलिंग कर लेंगे एवं इससे संबंधित माइकिंग कराएंगे। वहीं, जिला पदाधिकारी ने सभी नवपदस्थापित बीडीओ एवं सीओ को कल होने वाली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कोविड की फर्स्ट एवं सेकंड वेव के पश्चात थर्ड वेव के मद्देनजर टीकाकरण पर भीड़ भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। टीकाकरण हेतु भी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नबीनगर-बारुण रोड एवं अन्य स्थलों पर अवैध खनन पर लगाम कसने का निर्देश दिया गया। सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि हर शनिवार को भूमि विवाद की बैठक सभी अंचलों में आवश्यक रूप से करना है। इस बैठक में बताया गया कि बकरीद के अवसर पर जिले के सभी प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बैठक में अपर समाहर्ता औरंगाबाद आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुनील पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति शंकर, दाउदनगर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अपर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं दाउदनगर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
About The Author
