पटना में कोचिंग संस्थानों की जांच के चलते 'खान सर' के सभी सेंटर बंद: दस्तावेज पेश करने की तैयारी

   पटना में कोचिंग संस्थानों की जांच के चलते 'खान सर' के सभी सेंटर बंद: दस्तावेज पेश करने की तैयारी

पटना। दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हाल ही में हुई त्रासदी के बाद, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई थी, पटना के जिला प्रशासन ने भी शहर के कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में, पटना के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर 'खान सर' के सभी ब्रांच आज बंद हैं। कोचिंग के गेट पर ताला लटका हुआ है और गार्ड ने बंद होने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित कोचिंग सेंटर में केवल एक ही एंट्री और एग्जिट गेट है, जो सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करता। मंगलवार को पटना के कई कोचिंग संस्थानों की जांच के दौरान, एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने 'खान सर' के GS रिसर्च सेंटर का दौरा किया। हालांकि, वहां पहुंचने पर, उन्हें क्लास रूम दिखाने के नाम पर ऊपर-नीचे घुमाया गया, लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया गया। खान सर से मुलाकात 10 मिनट बाद हुई, जहां उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा। वे बुधवार को एसडीएम ऑफिस में दस्तावेज पेश करेंगे। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई कोचिंग संस्थान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। छोटे स्थानों पर अधिक छात्रों को रखा जा रहा है और कई संस्थानों का पंजीकरण भी नहीं है। फायर सेफ्टी सिस्टम और एनओसी की कमी भी देखी गई। यह जांच दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर की जा रही है, जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts