सड़क हादसा में एक महिला समेत चार जख्मी

सड़क हादसा में एक महिला समेत चार जख्मी

औरंगाबाद। औरंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ समीप एनएच-19 पर गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो पर सवार एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी अभय कुमार, बारूण थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी मधुसन अंसारी व उसकी पत्नी मुन्नी ख़ातून व नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के गजाधर बिगहा गांव निवासी मनोज कुमार यादव शामिल है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो से बाजार करने औरंगाबाद आए थे। बाजार करने के बाद वापस अपने-अपने घर ऑटो से लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके कारण सभी लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी जख्मियों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों का हाल जाना।

jakhmi

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433