शहीदों के परिवारों के घर निर्माण में श्री सीमेंट का सहयोग, नमन परियोजना के तहत निशुल्क 1010 सीमेंट बैग वितरित
औरंगाबाद। श्री सीमेंट लिमिटेड ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत नमन परियोजना के अंतर्गत दो वीर शहीदों के परिवारों को निशुल्क 1010 सीमेंट बैग प्रदान कर उनके घर निर्माण में सहयोग किया। शहीद परिवारों को मिला सम्मान और सहयोग श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा श्रद्धेय अमर शहीद हवलदार (GD) रामकेस यादव (Martyr No-143606M) की पत्नी श्रीमती शोभावती देवी को 720 सीमेंट बैग तथा अमर शहीद एसआई (GD) अजमिन अंसारी (Martyr No. 700210244) की पत्नी श्रीमती मदीना बेगम को 290 सीमेंट बैग निशुल्क प्रदान किए गए। श्री सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड श्री अतुल शर्मा ने कहा, "नमन परियोजना के माध्यम से, हम शहीद परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके बलिदान को कभी भुलाया न जाए। बी.एस. राठौड़ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "हमारे राष्ट्रीय नायकों के सम्मान में यह प्रयास हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री सीमेंट अपने सीएसआर (CSR) के तहत समाज के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देता रहेगा। शहीद पुत्र मुख्तियार अंसारी और अनिल कुमार यादव ने इस सहयोग के लिए श्री सीमेंट लिमिटेड का आभार जताया। उन्होंने कहा, "शहीदों के प्रति सम्मान और सहयोग का यह भाव सराहनीय है। श्री सीमेंट का यह कदम हमारे परिवारों के लिए अत्यंत मददगार साबित होगा। श्री सीमेंट लिमिटेड ने समाज में समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी का मानना है कि समाज को सहयोग देकर ही सशक्त और समृद्ध समुदायों का निर्माण संभव है। कार्यक्रम का संचालन श्री चितरंजन कुमार सिंह एवं श्री कुंदन सिंह ने किया।इस अवसर पर श्री सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड श्री अतुल शर्मा, प्लांट एचआर हेड श्री बी.एस. राठौड़, श्री कुंदन सिंह, श्री नरेश शर्मा एवं श्री चितरंजन कुमार सिंह मौजूद रहे।
About The Author
