अभिलाषा शर्मा बनीं औरंगाबाद की डीएम

अभिलाषा शर्मा बनीं औरंगाबाद की डीएम

औरंगाबाद। बिहार सरकार ने सोमवार को देर शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. कई जिलों के जिलाधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। नई सरकार के गठन के बाद इसे पहला बड़ा अफसर-स्तरीय बदलाव माना जा रहा है। इस फेरबदल के तहत औरंगाबाद, बेगूसराय और सिवान समेत कई महत्वपूर्ण जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं।आईएएस अधिकारी श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद से हटाकर बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं IAS अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है। वे इससे पहले राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं। वहीं अभिषेक रंजन को मघेपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Views: 123
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND