औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ पर खटाल में आगजनी संचालक की पत्नी झुलसीं, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ पर खटाल में आगजनी संचालक की पत्नी झुलसीं, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के ब्लॉक मोड़ के पास सोमवार की देर रात एक खटाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में खटाल संचालक शिवकुमार सिंह की पत्नी बुरी तरह झुलस गईं, जबकि खटाल में बंधे कई पशु, एक ई-रिक्शा, बाइक और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। शिवकुमार सिंह मूल रूप से ओबरा प्रखंड के मनोरा बाजितपुर गांव के निवासी हैं और कई वर्षों से परिवार सहित ब्लॉक मोड़ के पास खटाल और चाय–नाश्ते की दुकान चलाते थे।

घटना सोमवार की रात करीब 2 बजे की है। अचानक तेज लपटें उठने पर परिवार की नींद खुल गई और देखते ही देखते आग ने खटाल को अपनी चपेट में ले लिया। शिवकुमार सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ मनचलों ने बोतल में पेट्रोल भरकर खटाल में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि बाहर बंधे पशु भी झुलस गए और उनकी पत्नी आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गईं। खटाल के पास खड़ी ई-रिक्शा और बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के ग्रामीण भी बचाव कार्य में जुट गए। खटाल में रखा चारा, बांस-बल्ली और खाने-पीने का सामान भी आग की चपेट में आ गया।

घटना को लेकर कई तरह के संदेह सामने आ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि एक दिन पहले कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी, और उसी विवाद को लेकर आगजनी की आशंका है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पास लगे ट्रांसफॉर्मर के शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया, लेकिन शिवकुमार सिंह ने इसे पूरी तरह नकारते हुए कहा कि “यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हरकत है। पेट्रोल का गंध यह साफ बताता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।”

थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। फिलहाल पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आगजनी करने वालों की पहचान की जा सके।

बताया गया कि शिवकुमार सिंह का खटाल के साथ चाय–नाश्ते का होटल भी था। कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय युवक वहां मछली तलने को लेकर विवाद में उलझ गया था और दुकानदार से धमकी भरे लहजे में “देख लेने” की बात कही थी। परिवार का कहना है कि यह घटना उसी तनाव का परिणाम हो सकती है। परिवार के सभी सदस्य दुकान और खटाल के नज़दीक ही सो रहे थे। अचानक पेट्रोल की तेज गंध और आग की लपटें उठते ही उन्हें समझ में आया कि किसी ने आग लगाई है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND