औरंगाबाद: ठंड के मद्देनजर कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद, कक्षा 9 और ऊपर की पढ़ाई बदले समय में होगी
औरंगाबाद। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और सुबह-शाम के समय कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अहम निर्णय लिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत 18 जनवरी 2025 तक जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) और निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
कक्षा 9 से ऊपर के लिए विशेष समय निर्धारित
कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच चलेगी। इन कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान विद्यालय प्रबंधन को पर्याप्त सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया है।
आदेश की अवधि और प्रभाव
यह आदेश 16 जनवरी 2025 से लागू होगा और 18 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। स्कूल प्रबंधन को शैक्षणिक गतिविधियों को आदेशानुसार पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है और अभिभावकों से भी बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है।
About The Author
