ओबरा में साइबर ठगी का नया मामला: एटीएम कार्ड फंसने के बहाने 1 लाख 8 हजार रुपए साफ

ओबरा में साइबर ठगी का नया मामला: एटीएम कार्ड फंसने के बहाने 1 लाख 8 हजार रुपए साफ

औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाकर उसके बैंक खाते से 1 लाख 8 हजार रुपए उड़ाकर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान रतवार गांव निवासी नरेंद्र कुमार मौर्य के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

नरेंद्र के अनुसार वह शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 4,000 रुपए निकालने गया था। कैश मिल गया, लेकिन लेनदेन के बाद एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। काफी कोशिशों के बावजूद कार्ड बाहर नहीं निकला। इसी दौरान उसकी नज़र एटीएम के अंदर लगे एक कागज़ पर लिखे मोबाइल नंबर पर पड़ी, जिसमें खुद को एटीएम इंजीनियर बताते हुए समस्या होने पर संपर्क करने की बात लिखी गई थी। उसी नंबर पर कॉल करने पर फोन रिसीव करने वाले ने खुद को टेक्नीशियन बताते हुए भरोसा दिलाया कि दोपहर 12 बजे पहुंचकर कार्ड निकाल देगा। आश्वासन मिलने के बाद नरेंद्र घर लौट आया। थोड़ी देर बाद नरेंद्र के मोबाइल पर लगातार विदड्रॉल मैसेज आने लगे। चेक करने पर पता चला कि उसके खाते से कुल 1 लाख 8 हजार रुपए कई ट्रांज़ेक्शन्स के जरिए निकाल लिए गए हैं। घबराहट में वह तुरंत एटीएम पहुंचा, लेकिन वहां उसका कार्ड नहीं मिला। नरेंद्र ने तुरंत साइबर थाना पहुंचकर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटी साइबर पुलिस

साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और ठगों के मोबाइल नंबर व ट्रांजेक्शन विवरण के आधार पर जांच तेज़ी से की जा रही है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि एटीएम बूथ में चिपके किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करना अत्यंत जोखिम भरा होता है और आम जनता को ऐसे जाल से सावधान रहने की जरूरत है।

Views: 19
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND