औरंगाबाद : ई-रिक्शा चढ़ाने को लेकर मारपीट, दो घायल, पुलिस कर रही जांच

औरंगाबाद : ई-रिक्शा चढ़ाने को लेकर मारपीट, दो घायल, पुलिस कर रही जांच

औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के पिपरडीह मोड़ के पास शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद ई-रिक्शा के पैर पर चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मियों और उनके परिजनों ने एक किशोर समेत दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

दो लोग गंभीर रूप से घायल

घटना में वार्ड नंबर 33, पिपरडीह निवासी शक्ति कुमार (13) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरमाखाप गांव निवासी सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ विवाद?

घायल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह बाइक से अपने ससुराल, पिपरडीह गांव जा रहे थे। इसी दौरान पिपरडीह मोड़ पर खड़े रहने के दौरान एक सफाईकर्मी तेज रफ्तार ई-रिक्शा लेकर आया और उनके पैर पर चढ़ा दिया। दर्द से कराहते हुए सत्येंद्र ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। इसके बाद सत्येंद्र ने अपने ससुरालवालों को फोन कर बुला लिया, जिससे मामला और बढ़ गया।

50-60 लोगों की भीड़ पहुंची, मारपीट शुरू

कुछ देर बाद अदरी नदी किनारे बसे सफाईकर्मियों के परिजन करीब 50-60 की संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पहले दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई, फिर मामला उग्र हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इस झड़प में नगर परिषद के कुछ सफाईकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस कर रही पूछताछ

घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND