औरंगाबाद: सड़क हादसे में युवक की मौत,शिनाख्त में जुटी पुलिस
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कामा बिगहा के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका और बुधवार सुबह मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।
पहचान को लेकर पुलिस अलर्ट — शव 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के उद्देश्य से 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस अवधि में परिजन अथवा परिचित सामने आते हैं, तो विधि अनुसार शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। वहीं, पहचान न होने की स्थिति में पुलिस विभाग सरकारी प्रावधानों के अनुसार अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगा।
रहस्य से घिरी पहचान — वाहन और युवक की खोज में पुलिस जुटी
मृत युवक कौन था, कहाँ से आ रहा था और किस दिशा में जा रहा था—यह सभी सवाल अब भी अनसुलझे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन एवं मृतक दोनों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
About The Author
