बिहार में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन भोजपुर और नवादा के डीएम और एसपी हटाए गए

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बिहार के दो जिलों में डीएम और एसपी को पद से हटा दिया है।

बिहार में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन भोजपुर और नवादा के डीएम और एसपी  हटाए गए

    पटना। लोकसभा चुनाव के मतदान के पहले निर्वाचन आयोग भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव, साथ ही नवादा डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल पर एक्शन लिया है। निर्वाचन आयोग ने चारों अधिकारियों को हटा दिया है। साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी पर इन्हें नहीं लगाने का निर्देश दिया है। नवादा डीएम 2013 बैच के आईएएस हैं। नवादा में 15 जुलाई 2023 से पोस्टेड हैं। महागठबंधन की सरकार में डीएम बने थे। नौ महीने से भी कम वक्त नवादा में रहें।भोजपुर डीएम राजकुमार 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। 7 मई 2022 से भोजपुर डीएम की कुर्सी पर तैनात हैं। समाज कल्याण विभाग में भी पोस्टेड रहे हैं। मुजफ्फरपुर बालिका कांड के वक्त समाज कल्याण विभाग में तैनात थे।                                       

   अधिकारियों को हटाने का जारी कर दिया गया निर्देश

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts