बेगूसराय: जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, नौ हमलावर हथियार लहराते हुए फरार

बेगूसराय: जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, नौ हमलावर हथियार लहराते हुए फरार

बेगूसराय। बेगूसराय जिले में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के वार्ड संख्या–10 में बदमाशों ने जदयू नेता नीलेश कुमार को गोलियों से भून डाला। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। 37 वर्षीय नीलेश कुमार, जो हाल ही में जदयू का पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे और विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी, रोज की तरह रात में घर का भोजन करने के बाद अपने मवेशियों के बथान पर सोने चले गए थे। देर रात अचानक वहां छह से नौ की संख्या में हथियारबंद बदमाश पहुंचे और उन पर करीब से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली नीलेश की छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने हथियार लहराते हुए भाग रहे बदमाशों को देखा, जिनमें बृजेश कुमार, जयप्रकाश महतो सहित अन्य लोगों के नाम परिजनों ने लिए हैं।

सूचना मिलते ही मंझौल के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छौड़ाही थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव से एक युवक को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि उनके परिवार का गांव के बृजेश कुमार से वर्षों पुराना जमीन विवाद चला आ रहा है। वर्ष 2019 में इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोई खुला विवाद नहीं था, लेकिन देर रात हुए इस हमले ने संदेह को उसी विवाद पर केंद्रित कर दिया है।

घटना के तुरंत बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजन रोते-बिलखते रहे। ग्रामीणों में भी आक्रोश और भय का माहौल है। जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में जमीन विवाद की पृष्ठभूमि सामने आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Views: 18
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND